ट्रम्प का बड़ा धमाका : कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नये टैरिफ

0
63

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय आपातकाल का किया एलान

न्यूयार्क। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा धमाका कर दिया है। मंगलवार से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर अतिरिक्त टैरिफ का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपातकाल का एलान कर दिया है। इससे उनको राष्ट्रपति के रूप में अतिरिक्त शक्तियां प्राप्त हो गयी हैं।
ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से यह वादा किया था कि वे निर्वाचित होने के बाद सबसे पहले व्यापार घाटे और नशीली दवा के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए चीन, मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगायेंगे।
अमेरिका-कनाडा व्यापार में अमेरिका को प्रत्येक वर्ष 60 बिलियन डॉलर का घाटा हो रहा था। टैक्स से बचाव के लिए कनाडा को राष्ट्रपति ने एक मार्ग भी दिया था कि अगर जस्टिन ट्रूडो 51वें अमेरिकी राज्य बनने के लिए तैयार हो जाते हैं तो वे उसको गर्वनर की उपाधि देंगे और इस तरह से अतिरिक्त टैरिफ भी नहीं लगाया जायेगा।
मैक्सिको की सीमा से अवैध आर्वजन एक बड़ी समस्या था। ट्रम्प पूर्व में ही दक्षिण सीमा पर आपातकाल लगा चुके हैं और इसके बाद उन्होंने अब अतिरिक्त लगाने का एलान किया है।
श्री ट्रम्प का कहना है कि टैरिफ का उद्देश्य इन देशों को अमेरिका में फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने के लिए मजबूर करना है, लेकिन यह घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और संघीय सरकार के लिए राजस्व के संभावित स्रोत के रूप में संरक्षणवादी उपायों को अपनाने के उनके प्रयास के भी अनुरूप है।
श्री ट्रम्प ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘आप टैरिफ की ताकत देख सकते हैं।’ ‘कोई भी हमारे साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकता क्योंकि हमारे पास अब तक का सबसे बड़ा गुल्लक है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here