मास्को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड विश्व जंग-3 को रोकने के लिए प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन इससे सहमत हो जाते हैं तो संभवत: विश्व शांति का एक नया मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन के बीच तीन सालों से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अपना विशेष दूत नियुक्त कर दिया है। यह दूत सीधे रूस से बात कर रहे हैं।
रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने भी बयान दिया है कि वे जैलेंस्की से कोई बात नहीं करेंगे। अगर जैलेंस्की वार्ता के लिए आगे आते हैं तो वे अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर देंगे जो उनसे वार्ता करेंगे।
पुतिन ने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि जैलेंस्की का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और मार्शल लागू होने की ओट में उन्होंने नये चुनाव नहीं करवाये हैं। यूक्रेन को अब पुतिन सीधा संदेश दे रहे हैं कि पहले चुनाव करवाइये फिर वार्ता।
वहीं पुतिन के प्रतिनिधि अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर रहे हैं और संभवत: अगले कुछ समय के भीतर कोई नतीजा निकल सकता है।
इससे पहले ट्रम्प कह चुके थे कि वे 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में वापिस आ रहे हैं उससे पहले हमास या अन्य कोई भी है, बंधकों को रिहा करना होगा। इजरायली बंधकों की रिहाई इससे सफल हो पायी।
अब राष्ट्रपति ने कहा है कि यूक्रेन में इस साल चुनाव करवाये जाने चाहिये। यह दिसंबर माह में भी हो सकते हैं। इस तरह से उन्होंने संकेत दे दिया है कि जैलेंस्की नये प्रशासन का विश्वास खो चुके हैं।
पुतिन और ट्रम्प दोनों ही बयान दे चुके हैं कि जल्दी ही उनकी मुलाकात हो सकती है। वहीं सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं।