बीजिंग। चीन को डोनाल्ड ट्रम्प ने चारों तरफ से घेर लिया है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 1, 2025
एक तरफ उन्होंने ब्रिक्स को नयी मुद्रा जारी करने के लिए चेतावनी दी है तो दूसरी ओर प्रशांत महासागर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बेड़े लगा दिये हैं। अब चीन से आयात होने वाले सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जायेगा। चीन की नजर शियाचीन बॉर्डर पर भी थी जो पाकिस्तान से लगता कश्मीर का सबसे ऊंचा सीमा क्षेत्र है।
Chinese President Xi Jinping says he is ready to start new relations with the United States under President Trump. pic.twitter.com/kB7A1VnUU3
— BRICS News (@BRICSinfo) February 1, 2025
चीन झिंझयांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के मामलों में चर्चा में रहा है। वहां पर धर्म परिवर्तन जैसे आरोप अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं लगा रही हें और एक समुदाय को अपने एक विशेष निगरानी वाले केन्द्रों में रखा गया है।
दूसरी तरफ वह कश्मीर के रास्ते से शिया बहुल इस्लामी देश ईरान तक सिल्क रोड का निर्माण करना चाहता है और वह पाकिस्तान पर अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखने के लिए शिया चीन बॉर्डर पर नजर रखे हुए है। यह कश्मीर का सबसे संवेदनशील इलाका है। पाकिस्तान ने कश्मीर का कुछ हिस्सा चीन को पूर्व में ही दिया हुआ है।
The United States has confirmed that it intends to impose 25% tariffs on most Canadian goods, with 10% tariffs on energy, starting February 4.
I’ve met with the Premiers and our Cabinet today, and I’ll be speaking with President Sheinbaum of Mexico shortly.
We did…
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 2, 2025