न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विदेश के शिखर नेताओं से वार्ताओं का सिलसिला जारी कर रहे हैं। मंगलवार को वे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू से मुलाकात करेंगे तो 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। ट्रम्प ने शी जिनपिंग से भी मुलाकात करने का बयान दिया है।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतनयाहू सोमवार को अमेरिका पहुंच गये। वे मंगलवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। हाल ही में गाजा शांति को लेकर ट्रम्प ने जो भूमिका निभायी, जिस कारण इजरायली नागरिकों की हमास के बंधन से मुक्ति मिली। अब वे मध्य एशिया में स्थायी शांति के लिए वार्ता करेंगे।
दूसरी ओर द हिन्दू समाचार पत्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 13 फरवरी से अमेरिका के प्रवास पर होंगे। उनकी यात्रा अवधि क्या होगी, इस संबंध में जानकारी नहीं दी गयी है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने चीनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की इच्छा जतायी है। हाल ही में चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ का एलान किया गया था। इसके बाद से ही पूरे विश्व में हलचल मच गयी है। शेयर बाजार को झटका लगा है।