न्यूयार्क। पनामा नहर को लेकर व्हाइट हाउस का नया प्रशासन चीन के साथ सीधी बात करना चाहता है और अपने इरादे पनामा सरकार को भी अमेरिका ने बता दिये हैं।
पनामा नहर का निर्माण अमेरिका ने करवाया था और इसके बाद 1999 में अमेरिकी प्रशासन ने पनामा सरकार को सौंप दिया था। अब अमेरिका पुन: इस पर अधिकार चाहता है।
अमेरिका की विदेश नीति का यह नया रूप देखने को मिल रहा है और विदेश मंत्री मार्क रूबियो ने रविवार को वीकेण्ड के बावजूद पनामा की वार्ता की और वहां के राष्ट्रपति तक व्हाइट हाउस का संदेश पहुंचाया।
रूबियो ने साफ कहा कि पनामा नहर पर उसका पूर्ण नियंत्रण होना चाहिये क्योंकि अब इसका संचालन पर्दे के पीछे चीन कर रहा है।
पनामा अपने शिपिंग को सुरक्षित मार्ग देना चाहता है और इसके लिए वह पहले ही चीन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा चुका है।
डोनाल्ड ट्रम्प की इस नीति को भले ही कुछ आलोचक साम्राज्य वाद की नीति के रूप में देख रहे हों लेकिन सच यह है कि विश्व की अनेक बड़ी समस्याओं का कारण पनामा नहर है और इस नहर में अनेक राज हैं। इनका स्वामीत्व अब पुन: अमेरिका चाहता है और इसके लिए वह पनामा सरकार तक सीधे संदेश पहुंचा चुका है।