न्यूयार्क। अमेरिका में पनामा नहर को लेकर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में अमेरिका ने इसे निर्मित किया था और करीबन 25 साल पहले इसका स्वामी पनामा के पास चला गया था, अब पुन: इस नहर को प्राप्त करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प लगातार प्रयासरत हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प इस समय चीन पर नियंत्रण के लिए प्रयास कर रहे हैं और इसका वैश्विक असर भी देखने को मिल रहा है। मैक्सिको और कनाडा पर 25-25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था। अब मैक्सिको के राष्ट्रपति शीबनम ने कहा है कि वह अपनी उत्तरी सीमा पर 10 हजार गार्ड को नियुक्त करेगा जिससे अवैध आर्वजन को रोका जा सके। वहीं चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू हो गया है।
इसका असर एशिया के बाजारों में देखने को मिल रहा है। बाजारों में गिरावट को दर्ज किया गया है। चीन की मुद्रा भी प्रभावित हो रही है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ही दिन 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किये थे। इससे चीन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उसकी सरकारी कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
हालांकि ट्रम्प ने कहा है कि वे शीघ्र ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलना चाहते हैं। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति से भी मिलने की इच्छा जतायी है। इस तरह से वे अगले कदम उठाने से पहले सभी संबंधित पक्षों के साथ सीधी बातचीत करना चाहते हैं।