वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दुनिया में एक बार फिर से तहलका मचा दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, गाजा को एक विश्वस्तरीय रिजॉर्ट बनाने के लिए उसको अपने कब्जे में लेगा। वे इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
ट्रम्प ने कहा, मध्य एशिया में स्थायी शांति के लिए आवश्यक है कि गाजा को अमेरिका अपने कब्जे में ले, उसका विकास करवाये। यह बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा, अमेरिका ऐसा कर सकता है और करेगा।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि गाजा के चारों तरफ हथियार हैं और इनकी संख्या 30 हजार के करीब है। ऐसे में वहां के लोग बम और बंदूकों के बीच शांति से नहीं रह सकते।
गाजा पर दिये गये बयान के बाद सबसे बड़ी प्रतिक्रिया ‘मोहम्मद बिन सलमान’ की आयी है। उन्होंने कहा, गाजा के बिना इजरायल के साथ वार्ता नहीं होगी, लेकिन उनके बयान को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।
इस समय दुनिया भर में हलचल मच गयी है और अमेरिका के नये राष्ट्रपति की स्थायी समाधान के लिए इस योजना को व्यापक समर्थन भी हासिल हो रहा है। ट्रम्प ने कहा, हमास ने जगह-जगह पर बम फिट किये हुए हैं। ऐसे में जरूरी है कि शहर को समतल कर वहां पर नया गाजा बसाया जाये ताकि लोग शांति से रह सकें।
यह जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होता है तो 100 सालों से जो चला आ रहा है, उसको बदला नहीं जा सकता।