वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के प्रमुख व्यवसायी एलन मस्क इन दिनों चायनीज कंपनियों के साथ टाइअप कर रहे हैं। वे स्टार लिंक का विस्तार करने का इरादा रखते हैं, जिस प्रकार का दावा किया गया है।
अमेरिका में एक तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विस्तार की रणनीति बनाते हुए लोगों को अपने यहां आमंत्रित कर रहे हैं और 50 लाख डॉलर में गोल्ड कार्ड देने का एलान कर रहे हैं, इससे निवेशकों को ग्रीन कार्ड हासिल हो सकेगा।
वहीं प्रमुख अमेरिकी व्यवसायी अमेरिका की तकनीक चायनीज कंपनियों को देने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह से अमेरिका की जो ताकत है वह चीन के हाथों में पहुंच जायेगी। इस संबंध में औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस का बयान नहीं आया है।
यूके रिटर्न ने यिलो गोटे नामक बैंक में की धोखाधड़ी
न्यूयार्क। एक सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है अमेरिका के हॉस्टन में एक यिलोगोटे नामक बैंक के साथ धोखाधड़ी की गयी और यह कार्यवाही मानचेस्टर से लौटे कुछ लोगों ने एक राय होकर की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानचेस्टर से एक परिवार के कुछ लोग अमेरिका के हॉस्टन में गये थे और वहां पर उन्होंने एक बैंक जिसको यिलोगोट के नाम से जाना व पुकारा जाने लगा है, उस बैंक में कई मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
अगर कुछ लोगों की बातों पर यकीन किया जाये तो यह 70 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की ठगी है। एक अधिकारी को प्रेम जाल में फंसाकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। न्याय विभाग के एक कार्यकारी अधिकारी का कहना है कि वे इस मामले की जांच उच्चस्तर पर करवा रहे हैं और शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।
ताजपुर से अतिक्रमण हटाने के बजाय पंजाब सरकार की मुद्दा भटकाने की कोशिश
श्रीगंगानगर। लुधियाना की ताजपुर रोड, जहां पर बुद्धा नाला को प्रदूषित करने का कार्य होता है, वहां से अतिक्रमण हटाने के बजाय पुलिस को संगरूर में एक छोटे नशा तस्कर का मकान गिराने के लिए भेज दिया और वाहवाही लूटने का झूठा प्रयास किया।
टीबी क्षेत्र का एक बड़ा माफिया लुधियाना में पल रहा है और वहां पर उसने ताजपुर रोड पर अनेक स्थानों पर अतिक्रणण करवाया हुआ है। ताशपुर मोड के पास काला सिंघा, ताजपुर यह ऐसे इलाके हैं, जहां से सतलुज दरिया को प्रदूषित किया जाता है।
ताशपुर के पास काला सिंघ के रहने वाले संत बलवंत सिंह सीचेवाल ने गंदे पानी के लिए आंदोलन यहां से आरंभ किया था। उनको ही जिम्मेदारी दी गयी थी कि वे ताजपुर मार्ग पर गंदे नाले को जो ऊनी वस्त्रों को रंगनेवाली इकाइयां हैं और उनके अतिक्रमण हैं, उनको हटायेंगे।
ऐसा नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर पंजाब सरकार भी अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रही है। काला सिंघा, बुद्धा नाला ने ही सतलुज को इतना प्रदूषित कर दिया है कि यह एक कैंसर जैसी विश्वव्यापी बीमारी बन गयी है। मालवा और राजस्थान के अनेक जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है।
बुद्धा नाला जो कभी दरिया हुआ करता था, उसको वहां की सरकारों के सहयोग से नाले में बदल दिया गया है और इस कारण सतलुज का पानी प्रदूषित हो गया। कोई भी सरकार या राजनीतिक दल जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
वहीं पंजाब सरकार ने एक नन्हें से तस्कर का मकान संगरूर जिले से गिरा दिया। सुनाम में इस मकान को गिराया गया और वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया। अगर सरकार ने ईमानदारी से काम किया होता तो अब तक नशा पूरी तरह समाप्त हो चुका होता। कैंसर भी एक महामारी है और नशा भी विश्वव्यापी है। इस तरह से दोनों पर्यायवाची हैं।
सरकार को इस पर्यायवाची के संबंध में ही सीधी कार्यवाही करनी चाहिये अथवा अपनी विफलता को स्वीकार करते हुए पद का त्याग कर देना चाहिये।