वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार पुन: ईरान को चेतावनी दी है कि वह अपनी हूट्टी समर्थकों को नियंत्रित करें नहीं तो यह निर्णायक लड़ाई बहुत बड़े हमले में बदल सकती है। वहीं वैनेजुएला नागरिकों को चिन्हित करते हुए उनको डिपोर्ट किया गया है और यहां तक कि उनको गंजा भी कर दिया गया। उनके सिर पर रेजर चलाये जाने का वीडियो ओपचारिक रूप से जारी किया गया है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने फ्लोरिडा से वाशिंगटन लौटते हुए एयरफोर्स वन में संवाददाताओं से चर्चा की और उन्हें बताया कि कल मंगलवार को वे राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन से चर्चा करने वाले हैं। विश्व शांति के लिए यह सबसे बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा, अभी ज्यादा नहीं कहा जा सकता, कल बातचीत के बाद उनके पास काफी कुछ होगा।
वहीं ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी शत्रु अधिनियम के तहत जिन वैनेजुएला के नागरिकों को हिरासत में लिया था, उसके संबंध में एक जिला अदालत ने फैसला सुनाया और कहा कि जो हवा में हैं उनको वापिस अमेरिका को लौटाया जाये। उस समय तक हवाई जहाज उड़ चुका था।
वैनेजुएला के नागरिकों को एक जेल में ले जाया गया, वहां पर उनके बालों और दाढ़ी पर रेजर चलाया गया। गंजा करने के उपरांत उनका वीडियो सार्वजनिक किया गया। इस तरह से वैनेजुएला के लिए अमेरिका ने एक कड़ा संदेश भेज दिया है।
दूसरी तरफ ग्रीन कार्ड होल्डर्स को भी अब कड़ी जांच के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने हाल ही में ट्रम्प प्रशासन की आर्वजन नीतियों के संबंध में खुलासा किया था कि ग्रीन कार्ड होल्डर अमेरिका के नागरिक नहीं है और उनको निर्वासित किये जाने का अधिकार सरकार के पास है।
ईरान और यमन को चेतावनी दी गयी है कि उनके खिलाफ भारी शस्त्र का इस्तेमाल किया जा सकता है। ईरान समर्थित हूट्टि आतंकवादियों के खिलाफ रविवार से एक अभियान आरंभ किया गया था और इस अभियान के दौरान 50 से ज्यादा लोगों को मार दिया गया था। राष्अ्रपति ने अब कहा है कि बड़े हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यमन का कहना है कि उसने रविवार रात को अमेरिकी युद्धपोत पर लाल सागर में हमला कर उसको नुकसान पहुंचााया था हालांकि अमेरिकी सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है किंतु बयान को दोराया गया कि ग्रीनलैण्ड हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। स्वेज नहर से अमेरिकी और अन्य वाहनों की लूटपाट को रोकने के लिए हूत्ति और हमास जैसे संगठनों का सफाया जरूरी है।