Breaking News

अमेरिका में एलन एनमी एक्ट लागू हो गया है

न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन एनमी एक्ट लागू कर देश विरोधी लोगों को देश से बाहर भेजने का निर्णय लिया है। हालांकि एक जिला स्तरीय जज ने इसमें संशोधन आदेश जारी किया किंतु राष्ट्रपति ने कहा, इस आदेश की आवश्यकता नहीं है।
ध्यान रहे कि इस समय अमेरिका में एक आईटी कंपनी होल्डर एलन मस्क भी है। वह क्रिप्टो कंरसी का व्यापारी है। स्पेस एक्स के नाम से अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहा है किंतु सबसे बड़ी बात यह है कि उसने अभिव्यक्ति की आजादी को भी बाजार बना दिया।
एक अरबपति होकर भी उसने ट्वीटर को खरीदा और उसका नाम एक्स रखा। उसको ब्लैक सिम्बल बना दिया। इसके अतिरिक्त उसने कई सेवाओं को बाजारू बना दिया है। अगर बाजार में खरीदने जायो तो वह वस्तु खरीदने पर ही मिलेगी।
अमेरिका, भारत सहित सभी देशों में अभी-व्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। उस अधिकार को भी बाजार बना दिया गया है। अभीव्यक्ति को भी खरीदना है तो उसको ट्वीटर पर पैसे अदा करने होंगे।
उसको देखकर अनेक मीडिया हाउसेज ने भी पैड न्यूज को चालू कर दिया है। सरेआम न्यूज के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। यह सभी अखबारी वेबसाइट पर आरंभ हो रहा है और एकदूसरे को देखकर सभी यह निर्णय ले रहे हैं।
अभीव्यक्ति की आजादी पर हमला करने वाला पहला व्यक्ति एलन मस्क ही है।

वहीं ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हूथियों को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यमन में लोग हूथियों को पसंद नहीं करते हैं किंतु हूथियों को धन ईरानी मदद से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने साफ लिखा कि यह युद्ध कितने चलेगा, नहीं कहा जा सकता, लेकिन ईरान को समझना होगा कि हूथियों की एक गोली का मतलब ईरान का हमला समझा जायेगा और उसी अनुसार उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *