मास्को। यूक्रेन के साथ समझौता होने के उपरांत रूस अपनी आवश्यकताओं के लिए बेलारूस से मिसाइल प्रक्षेपण यंत्र हासिल करना चाहता है।
तीन साल तक लम्बा युद्ध चलने के उपरांत रूस को मिसाइल प्रक्षेपण यंत्र की कमी महसूस हो रही है। इस कारण रूस ने निर्णय लिया है कि वह बेलारूस से प्रक्षेपण यंत्र को हासिल करेगा। हालांकि अभी तक बेलारूस के राष्ट्रपति ने इस संबंध में जवाब नहीं दिया है।