Breaking News

अडाणी ब्रदर्स, हेरोइन और दुबई के बीच घनिष्ठ संबंध

श्रीगंगानगर। गौतम अदाणी के गुजरात स्थित बंदरगाह पर हेरोइन बरामद हुई थी वह भी भारी मात्रा में। इस संबंध में अडाणी/अदानी से पूछताछ नहीं की गयी। यह हेरोइन दुबई से आयी थी। वहां पर प्रवीण अडाणी रहता है जो गौतम का भाई है।
अडाणी ब्रदर्स प्रवीण और गौतम दोनों ही भारत और दुबई में रहकर बिजनेस कर रहे हैं और हर रोज अरबों-खरबों रुपये का व्यापार कर रहे हैं। अब अडाणी के बंदरगाह पर छापा पड़ता है तो वहां से हेरोइन मिलती हैं और वह भी भारी मात्रा में।
दुबई और बॉलीवुड का रिश्ता आज का नहीं है। दोनों के बीच में सालों से संबंध हैं। यह रिश्ता क्या कहलाता है, इसकी जांच होनी चाहिये।
दुबई में ही क्रिकेट, बॉलीवुड का तडक़ा लगता है और वहां पर डी कम्पनी का दाउद भी दिखाई देता है और उसका भारी संख्या में पैसा बॉलीवुड में लगा है। अंडरवल्र्ड और बॉलीवुड के बीच के आपसी रिश्तों पर फिल्मों का निर्माण भी हुआ है।
कई छोटे कलाकार पकड़े भी गये हैं। बड़ों पर हाथ नहीं डाला जाता। ग्लैमर की यह दुनिया बहुत बड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *