वाशिंगटन डीसी। ओवल कार्यालय में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सचिव पीट हेगसेथ की उपस्थिति में मीडिया के समक्ष खुलासा किया कि जनरेशन-6 विमान जिसे एफ-47 नाम दिया गया है, उड़ान भरने के लिए तैयार है। इसको वायुसेना तथा पेंटागन की अन्य सेवा क्षेत्रों के लिए बोइंग कंपनी ने इसको तैयार किया है।
राष्ट्रपति ने कहा, पिछले पांच सालों से गुप्त रूप से यह विमान उड़ान भर रहा है और इसकी जानकारी विश्व में किसी को नहीं है। एफ-47 का नाम सेना के जनरलों ने दिया है।
ट्रम्प ने कहा, यह जनरेशन-6 श्रेणी का विमान है और हम जनरेशन-7 का विमान भी तैयार कर रहे हैं। इसकी शायद ही किसी को जानकारी हो। अभी तक इस संबंध में सूचना को गुप्त रखा गया था। अब फाइटर 47 तैयार हो गया है और बोइंग कंपनी इसका उत्पादन बड़े स्तर पर कर रही हैै।
उन्होंने कहा, यह दुश्मनों के लिए भी सीधा संदेश है कि तुम हमारे आसपास भी नहीं हो। हमारे और अन्य के बीच बहुत बड़ा फासला है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में बड़े स्तर पर निवेश के ऑफर मिल रहे हैं। टोयटा, हुंडई और कई अन्य वाहन कंपनियां अब अपना उत्पादन अमेरिका में करेंगी।
वहीं एप्पल सहित बड़ी कंपनियां 500-500 बिलियन का निवेश कर रही हैं। उनसे छोटे आकार की कंपनियां 100-100 बिलियन या इससे अधिक निवेश कर रही हैं। इस तरह से एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है जो अमेरिका को आने वाले वक्त में फिर से महान बनायेगा और उसकी खोई हुई ताकत उसको प्राप्त होगी।
दूसरी ओर पीट हेगसेथ ने कहा कि पेंटागन ने यूक्रेन को दी जाने वाली युद्धक सहायता के संबंध में पूर्व में जारी आदेशों को निरस्त कर दिया है। करीबन 1 लाख करोड़ डॉलर के हथियार दिये जाने थे। इतना बड़ा जखीरा दिये जाने से पूरा संतुलन ही गड़बड़ा जाता। रूस इसी कारण से अपनी सुरक्षाओं को लेकर चिंतित था, जिसकी चिंताओं का निवारण कर दिया गया है।
रूस अब सउदी को हथियार नहीं बेचेगा
मास्को। रूस ने कह दिया है कि अब वह सउदी अरब को हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा। अमेरिका पहले ही इंकार कर चुका है। इस तरह से सउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए एक परेशानी भरा वक्त आ गया है।