Breaking News

हम ने सबसे पहले पंजाब को नशा मुक्त बनाना है

श्रीगंगानगर। अमृतसर में स्थित अकाल तख्त की ओर से हुकमनामा जारी किया गया है कि हम ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी सेवादारों ने एक राय होकर कार्य करना है। जाति, रंग, वेशभूषा पर विचार नहीं करना है। यहां पर मुक्त का अर्थ किसी की हत्या, मौत नहीं है, जैसा कि डाई कार्यक्रम में द्विभाषी शब्दों का प्रयोग किया जाता था।
वहीं प्रशांत महासागर को लेकर भी नयी रणनीति बनने लगी है। इस रणनीति के तहत अमेरिका ने कवाड के स्थान पर स्कवाड का विस्तार किया है। दक्षिण कोरिया को भी शामिल कर लिया गया है। अब अमेरिका के साथ जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया आदि शामिल हो गये हैं। इसके साथ फिलीपिंस को भी जगह दी गयी है।
दूसरी ओर भारत गणराज्य ने न्यूजीलैण्ड के साथ मिलकर नयी कवायद आरंभ की है।
इस तरह से प्रशांत महासागर को लेकर नयी रणनीतियां बन रही हैं। महासागर को लेकर पूर्व में भी अनेक प्रकार की जानकारियां सामने आती रही हैं और यमन में हुथियों के खिलाफ आरंभ किया हुआ है। अमेरिका धीरे-धीरे नाटो से बाहर आकर नये दोस्त बना रहा है और उसको स्कवाड का नाम दिया गया है। इसका शीघ ही विस्तार होने की उम्मीद है।
जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 ट्रिलियन डॉलर के निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके अतिरिक्त हुंडई, होंडा, टोयटा आदि कंपनियां अमेरिका में स्थापित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *