न्यूयार्क। अमेरिका ने बड़ा दावा किया है कि हूथियों को नुकसान पहुंचाने के लिए की गयी बमबारी में अनेक लोग मारे गये हैं। मरने और घायलों की संख्या की जानकारी नहीं दी गयी है।
एक वीडियो व्हाइट हाउस ने जारी किया है जिसमें ईरान समर्थिक आतंकवादी संगठन हूथियों पर बम गिरता हुआ दिखाया गया। यह सैटेलाइट वीडियो में कुछ लोगों के ऊपर बम गिरता हुआ दिखाई दिया। इसके उपरांत एक बड़ा गड्ढा हो गया।
ईरान समर्थित आतंकवादी नेटवर्क ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमलों के बाद लाल सागर में पश्चिमी जहाजों पर अपने हमलों को बढ़ाना शुरू कर दिया। विशेष रूप से, सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया है कि हौथी हमले अंधाधुंध नहीं हैं क्योंकि वे नियमित रूप से चीनी या सऊदी अरब के जहाजों को निशाना नहीं बनाते हैं।
ट्रम्प ने सोमवार को ईरान को एक संदेश भी जारी किया और चेतावनी दी कि यदि हमले नहीं रुके तो वाशिंगटन अगली कार्रवाई तेहरान पर करेगा।
राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारे शिपिंग को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब कोई नुकसान नहीं पहुंचायेगा। जो नुकसान पहुंचाने वाले थे, वे अब हमारे बीच नहीं है।
इस बीच तेजी से जो हलचल चल रही है, उसके अनुसार ईजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू अमेरिका जा रहे हैं और वे सोमवार को ओवल कार्यालय में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर रक्षामंत्री पीट हेगसेथ की पनामा जाने की भी योजना है। वे पनामा कैनाल को वापिस लेने के लिए वार्ता आरंभ करेंगे। ट्रम्प का कहना है कि 1999 में इसका संचालन पनामा को दे दिया गया था। अब इस नहर को वापिस लिया जायेगा।