Breaking News

नेवादा के रेगिस्तान में रहने वालों की पूछ होगी?

न्यूयार्क। नेवादा के विशाल रेगिस्तान में एक ऐसा भी युवक रहता है जो इससे बाहर ही नहीं निकल पाया। अनेक बार कोशिश भी की किंतु वह बाहर निकलने का रास्ता नहीं तलाश पाया। वह बरसों से उस दिन का इंतजार कर रहा है जब वह अपने मियामी में रहने वाले प्यारे बच्चों और उनकी मां से मिल पायेगा।
मार्क रोमियो की चर्चा की जा रही है और वह नेवादा के जंगल टाइप रेगिस्तान में फंसा हुआ है। वह वहां पर कैसे फंस गया, इसकी जानकारी तो नहीं है किंतु वह इस तरह से फंसा हुआ है कि उसको अपने लोगों के पास जाने की इच्छा तो है लेकिन सफर नहीं कट रहा।
व्हाइट हाउस को भी इससे अवगत करवाया गया है और डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने इस पर रिपोर्ट भी तलब की है। वहीं इवांका का कहना है कि अमेरिका में जितना अन्न उत्पादन हो रहा है, उस उत्पादन में काफी हिस्सा तो रेगिस्तान में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है। अगर अन्न की बिक्री नहीं हो पायेगी तो किसानों को भी इससे चिंता के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है।
करमपंथ पर चल रही इस कहानी में कब बिछुड़े हुए लोग मिल सकेंगे, कहा नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *