श्रीगंगानगर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज शाम को सउदी अरब के दौरे पर पहुंच जायेंगे। वे खाड़ी देशों की परिषद को भी संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त कतर और यूएई के दौरे पर भी वे होंगे।
ट्रम्प के सउदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मित्रतापूर्ण रिश्ते रहे हैं। आज वे सउदी अरब के दौरे पर होंगे तो उस समय निवेश पर भी चर्चा होगी। एआई और अन्य मिशन पर वे एक ट्रिलियन डॉलर का अमेरिका में निवेश करने के बारे में चर्चा करेंगे।
राष्ट्रपति संयुक्त अरब अमीरात और कतर के दौरे पर जाने की संभावना है। कतर अमेरिकी राष्ट्रपति को एक जहाज भेंट के रूप में दे सकता है। नया हवाई जहाज अनेक प्रकार की खूबियों से भरा है और शाही परिवार ने इसको अपने लिये तैयार करवाया था।
बोइंग श्रेणी के इस जहाज को लेकर चर्चा चल रही है। दूसरी ओर खाड़ी देशों की सहयोग परिषद को भी वे संबोधित करेंगे। इस तरह से वे अमेरिका के लिए बड़ा निवेश लेकर जाना चाहते हैं।