श्रीगंगानगर। भारत के महान बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी का टेस्ट क्रिकेट संन्यास दुनिया के लिए संदेश देकर गया है। मैदान पर खिलाडिय़ों को कठपुतली की तरह नचाया जा रहा है। राजनीति जमकर हावी है और कोच बनाकर भेजे गये एक्स क्रिकेटर कम पॉलिटिकल पर्सन गौतम गंभीर पवैलियन के अंदर का माहौल बदल नहीं पाये हैं।
गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के एक बड़े चेहरे थे किंतु छ: साल पहले उन्होंने राजनीति आरंभ करते हुए भाजपा के सांसद बन गये थे और लोकसभा में सदस्य रहे।
अब गंभीर को क्रिकेट कोच बनाया गया है। माहौल अच्छा नहीं बताया जा रहा है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी ने कुछ अंतराल पर संन्यास लेकर भारतीय बोर्ड को संदेश भेजा है कि नियमों के अनुसार चलो नहीं तो हम खेलने वाले नहीं है। माना जा रहा है कि रविन्द्र जड़ेजा सहित कुछ और भी टीम से बाहर हो सकते हैं।
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक बनाये हैं और रोहित शर्मा ने जब भी बड़ी पारी खेली है, टीम को जीत हासिल हुई है। रविन्द्र जड़ेजा ऐसा अकेला खिलाड़ी है जिसकी बराबरी फिल्डिंग, चतुराई, बैटिंग और बॉलिंग में नहीं की जा सकती है। वे कई मैच अपने दम पर जीता चुके हैं।
अगर यह खिलाड़ी इंग्लैण्ड दौरे पर नहीं जायेंगे तो यह भी संभव है कि इंग्लैण्ड को सीरिज में दूसरी पारी खेलने का मौका ही नहीं मिले। इंग्लैण्ड का मौसम हर मिनिट बदलता है और मौसम के अनुसार खुद को ढालना और फिर क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता।
क्रिकेट को इस समय जयंत शाह चला रहे हैं और उनको विचार करना चाहिये कि मैदान में जो कुछ घटित हो रहा है, उसका धुआं बाहर दिखाई देने लगा है।