
न्यूयार्क। अपने बेटे थियो के साथ रग्बी मैदान में पहुंची राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पुत्री को देखकर एक रग्बी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, इवांका बहुत खूबसूरत है।
इस पोस्ट का मैसेज इवांका तक पहुंचा तो उन्होंने कहा, मिस यू।
Thank you Howie Roseman, Big Dom and amazing team at the Philadelphia @Eagles for an epic tour of your incredible training facility today !
My son Theo and his flag football team had a day they will never forget !! 🏈🦅 pic.twitter.com/inn663gdfv
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) May 16, 2025
उल्लेखनीय है कि इवांका जब भारत दोरे पर 2020 में आयीं थीं तो उस समय वे ताजमहल की यात्रा करने भी पहुंचीं थीं।
इसके कुछ दिनों बाद पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ ने एक पोस्ट को तैयार किया था, जिसमें वे साइकिल पर इवांका को ताजमहल ले जा रहे थे। इसके लिए इवांका ने शुक्रिया कहा था।
अब नया मामला अमेरिका में ही सामने आया थे। वे अपने पुत्र थियो के साथ अमेरिका पहुंचीं थीं और वहां पर उन्होंने चल रहे मैच को भी देखा। इस दौरान एक अश्वेत खिलाड़ी की नजर उन पर पड़ गयी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, इवांका बहुत सुंदर है।
इस तरह से पोस्ट वायरल हो गयी और इवांका ने भी अश्वेत के लिए लिखा, मिस यू।