वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की राजधानी में यहूदी विरोधी वारदात सामने आयी है, जिसमें एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। घटना का विवरण स्थानीय पुलिस विभाग की प्रमुख पामेला स्मिथ ने दुनिया को दिया।
जो जानकारी दी गयी है, उसके अनुसार वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्राहलय के बाद दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक फिलीस्तीनी समर्थक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पामेला स्मिथ ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अधिकारियों ने बुधवार रात करीब 9.08 बजे संग्रहालय के पास गोलीबारी की कई कॉल पर प्रतिक्रिया दी। जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो एक पुरुष और एक महिला बेहोश पाए गए और उनकी सांसें नहीं चल रही थीं। स्मिथ ने बताया कि प्राथमिक उपचारकर्ताओं के जीवन रक्षक प्रयासों के बावजूद, दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस समय इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का मोर्चा खोला हुआ है। इस कारण यहूदी विरोधी घटनाएं पूरी दुनिया में सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने यहूदी समुदाय पर आक्रमण को आतंकवाद घोषित किया हुआ है। इससे वहां पर घटनाओं में कमी आयी है। ध्यान रहे कि दुनिया में इजरायल के बाद यहूदी सबसे अधिक अमेरिका में रहते हैं और वे आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न हैं।