न्यूयार्क। अमेरिका में आने वाले मेहमानों के साथ वार्ता अब सीधे पत्रकारों की उपस्थिति में होने लगी है। आज दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ वार्ता की तो उस समय भी संवाददाता उपस्थित थे, इससे पहले यूक्रेन के ब्लादीमिर जैलेंस्की के साथ भी वार्ता लाइव की गयी थी।
दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ऐसे देश हैं, जहां पर श्वेत लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय की जमीनों पर कब्जे भी हो रहे हैं।
अफ्रीकी राष्ट्रपति व्हाइट हाउस पहुंचे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों में अखबारों की कटिंग थी और उन्होंने इस पर गंभीरता से सवाल उठाये। उन्होंने कहा, श्वेत लोगों की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं। उनकी हत्याएं हो रही हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही।
श्वेत लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट टीम भी इससे प्रभावित नजर आती है।
ट्रम्प ने इस बात पर निराशा जतायी कि श्वेत लोगों पर हो रहे हमलों को तथाकथित मुख्यधारा वाला मीडिया नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा, अमेरिका में अब दक्षिण अफ्रीका के श्वेत लोगों को लाकर बसाया जायेगा और उनके मानवाधिकारों की सुरक्षा की जायेगी।