श्रीगंगानगर। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जिनका सपनों सा घर बनता है। लेकिन जगननाथ कॉलोनी में भूखण्ड खरीद पर यह संभव हो सकता है।
श्रीनाथ इन्कलेव, श्रीनाथ होम्स, श्रीनाथ विला’स और भी अनेक कॉलोनियों का निर्माण कर शहर में एक प्रतिष्ठित बिल्डर के रूप में पहचान बना चुके रविशंकर गुप्ता की नयी कॉलोनी जगननाथ में सपनों का घर बनाने के लिए आर्थिक मदद भी की जा रही है और चार से 6 लाख रुपये तक की यह मदद हासिल होती है।
महंगाई के दौर में मकान बनाना आसान नहीं रहा है लेकिन जगननाथ इन्कलेव में डवल्पर फर्म खूब मदद कर रही है। पदमपुर मार्ग पर 5 ए गुरुद्वारा साहिब के पास नयी कॉलोनी स्थापित की जा रही है।
इस कॉलोनी में 25 गुणा 50 भूखण्ड साइज मात्र 21 लाख रुपये में उपलब्ध है और इसके बाद 4 लाख रुपये तक की मदद की जाती है। मकान बनाने में जीवन भर की पूंजी खर्च हो जाती है और उस समय भी लगता है कि यह रह गया, वो रह गया। इस तरह की समस्याएं अब नहीं होंगी।
मकान का निर्माण करने पर चार लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिये जाते हैं तो उस समय अन्य या अधूरे कार्य भी पूरे हो जाते हैं। उल्लेखनीय है कि जगननाथ कॉलोनी में सभी साइज में भूखण्ड उपलब्ध हैं और 100 बीघा जमीन में यह कॉलोनी विकसित की जा रही है और इससे शहर में बस अड्डा, मुख्य बाजार मात्र 10 मिनिट्स की दूरी पर है। पदमपुर की मुख्य रोड पर इसका प्रवेश द्वार बनाया गया है।
रविशंकर गुप्ता अनजान नाम नहीं है। दशकों से परिवार खानदानी आढ़त का कार्य कर रहा है। इस तरह से एक भरोसा है। भरोसा है उस विश्वास का जो दशकों पुराना है।
हालांकि कुछ लोगों ने यह दुश्प्रचार भी किया था किंतु रविशंकर गुप्ता कहते हैं कि यह कॉलोनी की भूमि बिना किसी विवाद की है और उनके विरोधी लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं।