इम्फाल। मणिपुर में करीबन तीन सालों से अव्यवस्था का दौर चल रहा है। मैतई और कुकी समुदाय के बीच जो संघर्ष चल रहा है, उसकी शांति के लिए बड़ा कुछ नहीं किया गया है।
निर्वाचित सरकार को हटाने के बाद भी वहां पर शांति स्थापित नहीं होना बताता है कि दोनों समुदायों के बीच जो दरार है, उसको पाटने के लिए कुछ और किया जाना आवश्यक था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। अब वहां पर लोग मांग कर रहे हैं कि शीर्ष अधिकारियों को भी हटाकर वहां नये ऑफिसर्स का चयन होना चाहिये।
भारत गणराज्य की सरकार अब 2-3 जून को गृह सचिव को इम्फाल भेज रही है। ध्यान योग्य बात यह भी है कि जो वर्तमान में राज्यपाल हैं, वह भी गृह विभाग से ही रिटायर होकर गर्वनर नियुक्त किये गये हैं।
इम्फाल में स्थायी शांति स्थापित नहीं होने के कारण वहां के हालात का असर देश पर दिखाई देता है।