Tuesday, November 5, 2024
Home Crime News USA Election 2024 ट्रम्प के कार्यकाल में श्वेत से दो गुणा कमा रहे थे भारतीय,...

ट्रम्प के कार्यकाल में श्वेत से दो गुणा कमा रहे थे भारतीय, एक्स के मालिक एलन मस्क ने जारी किया डेटा

वाशिंगटन। टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स (ट्वीटर) के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने हैंडल से एक डेटा जारी किया है, जिसमेें उन्होंने 2018 का उल्लेख करते हुए बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में कमाई के मामले में अव्वल थे।

वहीं श्वेत अर्थात व्हाइट मैन अन्तिम पायदान पर थे। मस्क ने लिखा है कि अमेरिका सभी के लिए सुनहरा अवसर हासिल करने वाला देश है और इसके साथ उन्होंने ट्रम्प के कार्यकाल का जिक्र भी कर दिया। 2018 में आय अर्जित करने वालों की जानकारी दी गयी है और यह डेटा सरकारी संस्थान से लिये जाने का दावा किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक डोनाल्ड ट्रम्प का चार साल का कार्यकाल भारतीयों के लिए याद रखने वाला है। उस समय व्हाइट हाउस की मुख्य सलाहकार इवांका ट्रम्प स्वयं भारतीयों के रोजगारी अवसरों को देख रही थीं। वे उन संस्थानों का भ्रमण भी कर रही थीं जहां भारतीयों की सर्वाधिक संख्या है।

वर्ष 2018 में जहां भारतीय एक लाख 20 हजार डॉलर प्रति वर्ष औसतन कमा रहे थे। चीनी नागरिकों की आय भी भारतीयों के मुकाबले कहीं कम थी। यह सरकारी डेटा जारी होने के बाद मालूम हो जाता है कि भारतीयों के अधिकार रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प के साथ सुरक्षित हैं। वर्तमान में भी उनके पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है। सीक्रेट सर्विस की निदेशक के इस्तीफा देने के इन्कार करने के बाद सोशल मीडिया पर उनको निशाना बनाया जा रहा है। ध्यान रहे कि अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प को गोली मारने की कोशिश की गयी थी, जिससे वह घायल हो गये थे। इवांका अब हर एक घंटे के उपरांत ट्वीट कर रही हैं और लोगों को ट्रम्प के कार्यकाल की याद दिला रही हैं।

RELATED ARTICLES

ट्रम्प के कार्यकाल में श्वेत से दो गुणा कमा रहे थे भारतीय, एक्स के मालिक एलन मस्क ने जारी किया डेटा

वाशिंगटन। टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स (ट्वीटर) के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने हैंडल से एक डेटा जारी किया है,...

आयुक्त अनिता खीचड़ जैसे अधिकारी लगा रहे हैं भजन सरकार की लोकप्रियता को दाग

झुंझुनूं (सुरेन्द्र बांगड़वा)। झुंझुनूं नगर परिषद में आयुक्त अनिता खीचड़ के खिलाफ पार्षदों का धरना समझाइश-आश्वासन के बाद भले ही समाप्त हो गया हो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ट्रम्प के कार्यकाल में श्वेत से दो गुणा कमा रहे थे भारतीय, एक्स के मालिक एलन मस्क ने जारी किया डेटा

वाशिंगटन। टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स (ट्वीटर) के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने हैंडल से एक डेटा जारी किया है,...

आयुक्त अनिता खीचड़ जैसे अधिकारी लगा रहे हैं भजन सरकार की लोकप्रियता को दाग

झुंझुनूं (सुरेन्द्र बांगड़वा)। झुंझुनूं नगर परिषद में आयुक्त अनिता खीचड़ के खिलाफ पार्षदों का धरना समझाइश-आश्वासन के बाद भले ही समाप्त हो गया हो...

Recent Comments