न्यूयार्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने नायब के लिए जेडी वेंस का चुनाव किया था और चुनाव की पूरी जिम्मेदारी डोनाल्ड के कंधों पर थीं।
अभी सत्ता में आये वेंस को एक माह से कुछ समय ही अधिक हुआ है और इस दौरान उन्होंने ट्रम्प से इतर अपने सुनहरे भविष्य की तस्वीर बनानी आरंभ कर दी है। निसंदेह सभी को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिये, लेकिन यह तब होना चाहिये जब अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से कर लिया जाये।
वेंस को अभी बहुत कुछ प्रदर्शित और अमेरिका फस्र्ट नीति के तहत बहुत कुछ प्रमाणित करना है। विदेशी मित्र तो शायद काम आयें लेकिन वोट अमेरिकंस ने ही देना है। अभी उनको अपनी पूरी निष्ठा ट्रम्प के प्रति बनाकर रखनी होगी।