Breaking News

बाइडेन ने खुद को माफ नहीं कर गलती कर दी!

न्यूयार्क। व्हाइट हाउस से विदाई लेने से पूर्व 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पुत्र हंटर और अनेक अन्य जन को माफ कर दिया किंतु अपने खिलाफ भविष्य में होने वाली किसी भी कार्यवाही से अलग नहीं किया। कमला हैरिस भी इसी तरह से माफी मांगने के लिए बाइडेन के पास नहीं गयीं और न ही उनको माफ किया गया।
2020 में राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व डोनाल्ड ट्रम्प ने अनेक जनों को माफी प्रदान की थी किंतु खुद को नहीं दी थी। इस कारण उनके खिलाफ दो मुकदमे चलाये गये। 2024 में यही ‘गलती’ बाइडेन कर गये और उन्होंने खुद और कमला हैरिस को क्षमा याचना की स्थिति में नहीं पाया।
2021 से लेकर 2024 तक जिस तरह से नैस्डैक, एसएण्डपी और अन्य शेयर बाजारमें काल्पनिक तेजी को लाया गया। बाजार 100 गुणा तक बढ़ गया और एलन मस्क कुछ ही समय में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गये। वे 340 बिलियन नेटवर्थ अर्थात 28 हजार 900 अरब रुपये की सम्पत्ति के साथ टॉप वन हैं।
दूसरे नंबर पर अमेजन के मालिक बेजोस हैं। उनकी सम्पत्ति 200 बिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर मेटा के मार्क जुकरबर्ग हैं। इस तरह से करीबन दो गुणी सम्पत्ति मस्क के पास है और मस्क मोदी के नजदीकी मित्र हैं।
अब वे मोदी के अन्य मित्रों जियो (मुकेश अम्बानी), और एयरटेल के साथ करार के नाम पर भारत में एंट्री कर रहे हैं। यह ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह से लिया जाना चाहिये। एक बार फिर से वेस्ट कंपनी भारत में आ रही है। इसको सभी तरह से सीरियस होकर लिया जाना चाहिये।
अब बाइडेन ने अपने कार्यकाल में हुए घोटाले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। आखिरी दिन उन्होंने एक ब्लैक पेन को अपने साथ लिया था और विदा हो गये थे। अब इस दिन को कैसे देखा जाये। क्या बाइडेन को क्षमा के लिए लायक अपनी कार्यप्रणाली नहीं लगी या उन्होंने देखा कि सबकुछ किया धरा भारतवंशियों ने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *