Breaking News

अमेरिका से अवैध नागरिकों के निवार्सन को रोकने के लिए जज जिम्मेदार : ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप को दोहराया है कि अवैध नागरिकों के निर्वासन को राजनीतिक कारणों से प्रभावित किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्र्रूथ पर एक साथ कई पोस्ट को डाला।
ट्रम्प ने आरोप लगाया है कि जिस जज ने अवैध नागरिकों के निर्वासन को रोकने के लिए आदेश जारी किया है, वह बराक हुसैन ओबामा की ओर से नियुक्त किया गया अधिकारी है। वह राजनीति से प्रेरित है।
उन्होंने कहा, इस जज के खिलाफ महाभियोग चलाया जाना चाहिये।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रम्प चाहते हैं कि जो बैक डोर से आये हैं, वह स्वयं ही निर्वासित हो जायें। वे फिर से अमेरिका आकर जीवन का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। अगर सरकार ऐसे लोगों को तलाश करती है तो उनको ब्लैक लिस्टड कर दिया जायेगा और वे फिर से अमेरिका कभी नहीं आ पायेंगे।
अवैध आर्वजन को रोकने के लिए पिछले कार्यकाल जिसको टर्म-1 कहा जाता है, उसमें साउथ बॉर्डर पर वॉल का निर्माण कर दिया गया था। इसके बाद भी बाइडेन प्रशासन के समय जमकर बॉर्डर नियमों की धज्जियां उड़ीं और अवैध तौर पर लोग लाखों की संख्या में आकर अमेरिका में बस गये। अब अवैध आर्वजन बंद हो चुका है लेकिन डेमोक्रेटिक नेता नहीं चाहते कि उनका निर्वासन हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *