Breaking News

अल सल्वाडोर की जेलों में बंद कैदियों का क्या होगा?

न्यूयार्क। अमेरिका में इस समय अवैध प्रवासी लोगों को लेकर चर्चा हो रही है और राष्ट्रपति ने हजारों की संख्या में लोगों को चिन्हित करवाया है और चिन्हित किये गये लोग अब सल्वाडोर की जेल में है।
सल्वाडोर की जेल इस कारण कुख्यात है क्योंकि वहां पर कैदियों की संख्या ज्यादा है और संसाधन कम है। इसको आम भाषा में काला पानी कहा जाता है।
इन जेलों में बंद कैदियों को वापिस गंतव्य पर पहुंचाया जाना था और इस बीच एक जिला अदालत ने इस कार्यवाही को रूकवा दिया।
अपीलीय अदालत ने भी आदेश को बरकरार रखा है। अभी तक अदालत ने यह नहीं कहा है कि अवैध प्रवासी अमेरिका में रहने के हकदार हैं। अगर वह यह आदेश दे देती है तो निश्चित रूप से जेलों में बंद कैदियों को रिहा कर दिया जाना चाहिये। जब अदालत यह नहीं मान रही है कि अवैध प्रवासियों को नागरिकता दी जानी चाहिये। इसका अर्थ यह है कि इनको गंतव्य पर पहुंचाया जाना ही उचित होगा।
इस बीच यह भी सवाल आम लोगों के बीच है कि इन हजारों कैदियों को अगर उनके देश में वापिस नहीं भेजा जाता है तो उनको देखकर लाखों लोग और आ जायेंगे। अमेरिका किस-किस को अपनी शरण में रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *