Breaking News

एक देश-एक विधान से पहले सरकार क्यों नहीं करवा रही जनगणना

श्रीगंगानगर। भारत गणराज्य की सरकार ने एक देश-एक चुनाव का विधान के लिए प्रस्ताव तो कर दिया किंतु अभी तक जनगणना का कार्य आरंभ ही नहीं हुआ है। बिना जनगणना के परिसीमन कैसे हो पायेगा।
जनगणना का कार्य 2021 को पूर्ण हो जाना चाहिये था किंतु 2025 को प्रारंभ हुए तीन माह बीतने वाले हैं और अभी तक इस संबंध में सरकार ने औपचारिक घोषणा नहीं की है। इस कार्य को पूर्ण करने में एक से डेढ़ साल का वक्त लग सकता है।
वहीं 2029 के लोकसभा चुनाव देश के सभी राज्य विधानसभाओं के एक साथ करवाने के लिए विधेयक को संसद में पेश किया गया है। इसे परवर समिति के पास भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव से पूर्व परिसीमन करवाने का प्रस्ताव भी शामिल है। परिसीमन के लिए आबादी क्षेत्र निर्धारित किया जाना होगा। 20 सालों उपरांत परिसीमन करवाया जा रहा है। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने यह कार्य करवाया था। अब आबादी की गणना करवाये बिना ही चुनाव के लिए परिसीमन करवाया जाना उचित है?
वहीं देश में चकों अर्थात ग्रामों की पुन: सीमाबंदी करवाये जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *