न्यूयार्क। डेयरी और कृषि उद्योग पर भारत, दक्षिण कोरिया की ओर से लागू किये गये टैरिफ के विरोध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज मंगलवार को अमेरिकी समयानुसार पत्रकार वार्ता करेंगे। यह उनकी इस कार्यकाल में प्रथम वार्ता होगी। वे कल नये टैरिफज को रोल आउट करेंगे। यह टैरिफज 13 अप्रेल तक लागू रहने और उसके बाद समीक्षा की जायेगी।
गत 21 जनवरी को व्हाइट हाउस में प्रशासन को संभालने के बाद से ही ट्रम्प लगातार व्यापारिक साझेदारों के साथ पारस्परिक टैक्स को कम करने के लिए वार्ता कर रहे हैं। इसके बावजूद अनेक राज्य सरकारों ने टैक्स को कम नहीं किया है।
इस कारण भारत, दक्षिण कोरिया सहित कई देशों पर अतिरिक्त टैक्स तथा 2 अप्रेल से पारस्परिक टैक्स लगाने का एलान करेंगे। ट्रम्प कहते हैं, हमारे डेयरी और कृषि आधारित व्यवसाय पर भारत सरकार 100 प्रतिशत टैक्स लगाती है। हम भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने अनेक मुख्य देशों की लिस्ट को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया, जो यूएस पर अत्याधिक टैक्स लगाते हैं।
बताया गया है कि राष्ट्रपति आज पत्रकार वार्ता भी करेंगे जिसमें वे अगले दिनों की रुपरेखा की जानकारी देंगे। उन्होंने 2 अप्रेल को मुक्ति दिवस के रूप में वर्णित किया है। ऑटिज्म आधारित इस मुक्ति दिवस के दिन वे नये करों को लागू करने के लिए कार्यकारी आदेश भी जारी करेंगे।