झुंझुनूं। राजस्थान की झुंझुनूं नगर परिषद की ऑडिट में यह साफ हो चुका है कि इस नगर परिषद में वे सब कार्य आसानी से हो जाते हैं, जो नहीं होने चाहिये।
जिला कलक्टर ने एक शिकायत के आधार पर एसडीएम से करवायी गयी जांच में यह सामने आ चुका है कि सरकारी सम्पत्तियों का भी पट्टे जारी कर दिये गये। इतना कुछ सामने आने के बाद नगर निकाय के अधिकांश कर्मचारी आज भी पुरानी सीटों पर जमे हुए हैं।
वहीं कुछ समाचार पत्रों के बिल जो प्रशासन शहरों के संग अभियान में विज्ञापन जारी हुए थे, तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी यह बिल अटका हुए हैं। इन विज्ञापनों के बिल जारी करने में अधिकारी ना नुकुर करते हैं, ऐसा क्यों हो रहा है, यह हर कोई जानता है।