Breaking News

बोइंग का विकल्प है विश्वभर में?

श्रीगंगानगर। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल कार्यालय से बाहर होने के बाद पहली बार सार्वजनिक संबोधन में कहा है, कोयला लाल हो चुका है।
अब बोइंग कंपनी की चर्चा की जाये तो ऐसी तकनीक दुनिया भर में कहीं नहीं है। बोइंग एक जवाबदेह कंपनी है। ब्रांड है। बड़े हवाई जहाज का निर्माण करने वाली कंपनियों पर नजर डालें तो रूस की यूनाइटेड एयरक्रॉफ्ट, फ्रांस की एयर बस और चीन की कॉमैक शामिल हैं।
इनमें से कोई भी बोइंग जितना व्यापार नहीं करती हैं। बोइंग अमेरिका के अलावा दुनिया की अन्य बड़ी विमान सेवा कंपनियों के लिए हवाई बस का निर्माण करती है।
एयर बस फ्रांस की कंपनी है और इसने हाल ही में भारत से एक बड़ा ऑर्डर लिया है। हालांकि बोइंग को भी ऑर्डर मिला है। बोइंग एक खुद ब्रांड है। जब बोइंग का जिक्र होता है तो उस समय उपभोक्ता सुरक्षा की नीति से भी बोइंग का सफर करना ज्यादा पसंद करता है।
इवांका ट्रम्प कहां है?
इवांका इस समय सबसे बड़े बिजी शैड्यूल का सामना कर रही है। उन्होंने औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस को ज्वाइन नहीं किया है किंतु विश्व की प्रमुख घटनाओं पर उनकी नजर रहती है और वे खुफिया एजेंसियों से भी योजनाओं तथा वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करती हैं। वे अपने पिता की प्रमुख सलाहकार रही हैं। इस कारण अब टैरिफ युग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो गयी है और वे अनेक क्षेत्रों में एक साथ कार्य कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *