श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में विस्फोट की आवाज को सुना गया। लखूवाली में एक मिसाइल का कवच भी मिला है। हालांकि किसी भी तरह की दुर्घटना की जानकारी नहीं है। सरकार ने श्रीगंगानगर जिले को 15 नयी फायर ब्रिगेड दी है, जिनको कस्बों और बड़े गांवों में तैनात किया जायेगा।
शनिवार सुबह दिन निकलते ही जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर में चार बार सायरन को बजाया गया। इसके बाद विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी। कहीं नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि लखूवाली गांव में एक मिसाइल का कवच खेत से मिला है। जानकारी मिलने पर वहां सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गयीं। लखूवाली गांव रावतसर के नजदीक हनुमानगढ़ जिले में है।
सीमावर्ती गांवों से ग्रामीणों ने बताया कि सायरन की आवाज दो धमाके सुने गये थे। हालांकि यह धमाके कहां हुए, कोई नहीं कह सकता किंतु ऐसा माना जा रहा है कि यह धमाके पाक के इलाके में हुए हैं।
सुबह पाकिस्तान ने दावा किया था कि सूरतगढ़ एयरफोर्स की पट्टी को नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता कर दिखाया है कि सूरतगढ़ और अन्य स्थानों के एयरफोर्स कैम्प पूरी तरह सुरक्षित हैं और पाक ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की है।
अधिकारियों ने चित्र पर भी जारी किये जिनकी कॉपी भी मीडिया को दी गयी है।
शनिवार को चार बार सायरन की आवाज को सुनकर लोग भयभीत हुए लेकिन पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने मैसेज जारी किया किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
पाकिस्तान केड्रोन ने फिरोजपुर इलाके में एक परिवार को नुकसान पहुंचाया है क्योंकि ड्रोन ने वहां पर विस्फोट कर दिया था किंतु अन्य स्थानों पर पूरी तरह से शांति है।
रेड जोन के कारण श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर सहित कई स्थानों पर प्रात:काल ही पुलिस ने बाजार को बंद करवा दिया।
सबसे बड़ी मुश्किल
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि तह बाजारी, सदर बाजार और पुरानी धानमंडी में हुए कब्जों के कारण सडक़ों सिकुड़ गयी हैं। इन इलाकों से फायर ब्रिगेड की आने में भी परेशानी होगी। इस समय आपात हालात हैं और इमरजेंसी सेवाओं के लिए पूरा मार्ग सुरक्षित होना चाहिये।
दमकल को 15 नयी गाडिय़ां
जिला मुख्यालय पर दमकल विभाग को 15 नयी गाडिय़ां मिली हैं जिनको सभी तहसील मुख्यालयों तथा बड़े गांवों में तैनात किया जाना है ताकि आपात परिस्थिति में तुरंत सहायता पहुंच सके।