Breaking News

टॉप 5 न्यूज : भारत सरकार ने मॉक ड्रिल को किया स्थगित

श्रीगंगानगर। आज 29 जून को होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया गया है। यह ड्रिल चार राज्यों पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर जैसे सीमावर्ती राज्यों में होनी थी। गृह मंत्रालय ने देर शाम आदेश जारी कर अपने पूर्व के आदेश वापिस लेते हुए मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया।

यूरोपीय यूनियन में मतभेद गहरे हैं
यूरोपीय संघ में आपसी मतभेद सामने आ रहे हैं। ईटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी का कहना है कि रोम यूनियन के संस्थापक सदस्य है और इस समय मतभेदों के कारण आपसी दूरियां बढ़ रही हैं जिनको समाप्त किया जाना आवश्यक है।

चीनी छात्रों का वीजा रद्द होगा : मार्को
अमरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि चीनी छात्रों को जारी किये गये वीजा की जांच होगी और आवश्यक हुआ तो वीजा को रद्द भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले विदेशी छात्रों को वीजा देने का कार्य स्थगित कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि पहले सोशल मीडिया की जांच होगी।

भारतीय टीम से ग्लैमर एक बार कम हुआ
भारतीय टेस्ट टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाडिय़ों के संन्यास लेने के बाद अब टीम में ग्लैमर कम हो गया है और युवा सदस्यों को अब अपनी पहचान बनानी होगी। एक्सपीरियंस खिलाडिय़ों में बुमराह, केएल राहुल जैसे बड़े नाम रह गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *